माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

16

डलमऊ रायबरेली

माघ माह के माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्र एवं जनपदों से आकर हजारों श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा तट पर हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। तथा गंगा घाट पर स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मन्नते मांगी। माघ माह के माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार को विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भीड़ डलमऊ गंगा घाट पर लगी रही। रायबरेली जनपद समेत विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा के 1 दिन पूर्व ही गंगा घाट पर तीर्थ पुरोहितों के घरों में अपना डेरा डाल दिया था। प्रातकाल होने पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया था प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्नान घाटों पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए नहीं कराई गई ।जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं के बीच ही स्नान करना पड़ा। श्रद्धालुओं को स्नान घाटों पर बदहाल मार्गों एवं घाटों पर लगे गंदगी के अंबार के बीच है हवन पूजन करते रहे।

जाम से जूझते रहे श्रद्धालु

माघी पूर्णिमा पर डलमऊ के घाटों पर स्थान करने आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की स्थिति से भी जूझना पड़ा। मुराईबाग का सुबह से लेकर डलमऊ तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएक बार फिर शर्मसार हुई मानवता-मातृ वत्सलता
Next articleरविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा