माता सावित्रीबाई फुले के संघर्षों को बर्बाद न करें संघमित्रा मौर्या

243

युवा मौर्य बंधुत्व क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंची बदायूं सांसद

ऊंचाहार रायबरेली
सुनहरा भारत, सुनहरा भविष्य संवारने के लिए शिक्षित होइए, संगठित होइए ,संघर्ष करिए महात्मा ज्योतिबा राव फुले, माता सावित्रीबाई फुले ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्षों को बर्बाद ना करें उक्त बातें भाजपा नेत्री व बदायूं सांसद सांसद संघमित्रा मौर्य ने ऊंचाहार के शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में युवा मौर्य बंधुत्व क्लब एवं सम्राट सेना रायबरेली के तत्वाधान में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित रायबरेली प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कही इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंची बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या ने सबसे पहले महात्मा गौतम बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा राव फुले, माता सावित्रीबाई फुले व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा मौर्य बंधुत्व क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र ,मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का आयोजन युवा मौर्य बंधुत्व क्लब रायबरेली जिला अध्यक्ष संजय मौर्य द्वारा किया गया इस अवसर पर रमेश मौर्य दादा ,ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक, डॉक्टर आरपी मौर्य, राकेश मौर्य प्रबंधक, बी एन मौर्य, समाजसेवी अंजलि मौर्या, पुत्ती लाल मौर्य राकेश प्रताप मौर्य, दीपू मौर्य, दिलीप मौर्य, विजय मौर्य,आदित्य मौर्य सूरज, राम अभिलाष नेता, सुरेश मौर्य, आरबी मौर्य टिंकू, विक्रम मौर्य, रवेद्र मौर्य लेखपाल, आशुतोष मौर्य, युवा मौर्य बंधुत्व क्लब रायबरेली टीम ,अमेठी टीम, सुल्तानपुर टीम, प्रतापगढ़ की टीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसभासद एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
Next articleगरीबों की सेवा ही असली सेवा – देशराज