मानवता ही सबसे बड़ा धर्म -शमशाद खान जायसी

40

तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत जायस कस्बे मे हर वर्ष की भाति शमशाद खान जायसी की ओर से होने वाला इफ्तार पार्टी को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल इफ्तार पार्टी का आयोजन नही किया है। बल्कि कस्बा वासियों के घर घर इफ्तार पहुचाया गया। जिससे रोजेदार घर पर ही रहकर इफ़्तारी कर सके।समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने बताया कि हर वर्ष 15 रमजान को होने वाला इफ्तार पार्टी को कोरोना वायरस की वजह से नही किया गया है।जहा हजारो लोग एक साथ मिलकर रोजा खोलते और साथ नमाज अदा करते थे। वो इस साल नही हो पाया है।गरीबो की सेवा होनी चाहिए जरूरी नही की सब कुछ दिखाकर ही किया जाए। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म और सेवा है।।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleभैस चराने को लेकर अलग अलग गाँव के लड़कों से हो गई मारपीट
Next articleजिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर भ्रमणशील रहकर सूरत से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा