रायबरेली
उ प्र युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा व जिला प्रभारी संदीप जैन के साथ नगर क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी चतुर्वेदी ने कोरोना महामारी के प्रति आम जनता को जागरूक करते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों डिग्री कॉलेज चौराहा, जेल गार्डन रोड, कैनाल रोड, कचहरी रोड, सिविल लाइंस चौराहा रोड आदि स्थानों पर लगभग एक हजार मास्क का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना का वायरस अभी भी जानलेवा बना हुआ है, जिसका एकमात्र बचाव मास्क द्वारा ही किया जा सकता है। खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाएं नियमित रूप से मास्क , सैनिटाइजर ,2 गज की दूरी अपनाएं ।जिला प्रभारी संदीप जैन जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने लोगों से लापरवाही ना करने की अपील की और कहा कि अभी भी इस महामारी का कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। सदर क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी ने व्यापार मंडल के जागरूकता अभियान एवं मास्क वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए जनता को पूरी सावधानी बरतते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी। क्षेत्राधिकारी सदर ने मास्क लगाकर निकले और बच्चों को घर से ना निकलने की सलाह दी साथ ही शीघ्र ही विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना भी वसूला जा सकता है ।इस मौके पर महिला थाना प्रभारी संतोष सिंह, अदिति पांडे, जहानाबाद चौकी इंचार्ज प्रकाश पांडे, किला चौकी इंचार्ज नारायण कुशवाहा, समाजसेवी उद्योगपति सुकूखु लाल चंदवानी संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा नगर युवा अध्यक्ष रंजीत सिंह बग्गा जिला युवा महामंत्री वीरेंद्र अग्रहरी दिग्विजय सिंह, हरभजन सिंह छाबड़ा, निरंजन सिंह गांधी, परमजीत सिंह सभासद, सुरेंद्र सिंह , गुरदीप सिंह मोगा, बलदीप सिंह अरोड़ा, देवेंद्र सिंह खनूजा, विक्की ने सहयोग प्रदान किया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट