मास्क विरतण के दौरान सीओ सिटी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगो से करी ये अपील

85

रायबरेली:-उ.प्र.युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता के साथ नगर के क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी चतुर्वेदी ने कोरोना महामारी के प्रति आम जनता को जागरूक करते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों सुपर मार्केट, घंटाघर, कैपर गंज आदि स्थानों पर लगभग 600 मास्क का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना का वायरस अभी भी जानलेवा बना हुआ है, जिसका एकमात्र बचाव मास्क द्वारा ही किया जा सकता है। जिला संयोजक राजेश अग्रवाल ने लोगों से लापरवाही ना करने की अपील की और कहा कि अभी भी इस महामारी का कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने व्यापार मंडल के जागरूकता अभियान एवं मास्क वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए जनता को पूरी सावधानी बरतते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी। क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि शीघ्र ही विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना भी वसूला जा सकता है ।इस मौके पर प्रभारी कोतवाल नगर नारायण कुशवाहा चौकी इंचार्ज जहानाबाद प्रकाश पांडे जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता जिला संयोजक राजेश अग्रवाल रत्नेश गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा नगर युवा अध्यक्ष रंजीत सिंह बग्गा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मोहित लखमानी रिपोर्ट

Previous articleऔर जब एक साथ 13 लोग गाँव मे निकल आये कोरोना पॉजीटिव ,गांव में मचा हड़कंप
Next articleशौच के लिए निकले युवक का शव रोड के किनारे मिलने से मचा हड़कम्प