मिट जाती हैं अपने पूर्वजों को भुला देने वाली पीढ़ियां : केएल शर्मा

164

रायबरेली। सांसद सोनिया गाँधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने कहा कि जो पीढ़ियाँ अपने पूर्वजों को विस्मृत कर देती हैं, वो मिट जाती हैं। हमें हमेशा अपने पूर्वजां का आदर व सम्मान करना चाहिए। अपने अतीत से सबक लेकर भविष्य का लक्ष्य तय करना चाहिए। श्री शर्मा, युवा समाजसेवी अधिवक्ता विकास त्रिपाठी द्वारा अपनी दादी श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी व दादा कृष्ण शंकर त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने कहा कि माँ-बाप से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। डा. बृजेश सिंह ने कहा कि इस समय शीत लहर चल रही है। ऐसे समय में सर्दी से निजात दिलाने हेतु कंबल वितरण कर एक पुनीत कार्य किया जा रहा है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने कहा कि ‘होनहार विरहवान के होत चीकने पात’ की कहावत को विकास त्रिपाठी चरित्रार्थ कर रहे हैं। महामन्त्री विजय बजापेयी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नवयुवकों में एक नये उत्साह का सृजन होता है और उन्हें अपने पूर्वजों के सम्मान करने की प्रेरणा मिलती है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी कटुता समाप्त होती है और समाज में एकता की भावना बलवती होती है। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक विकास त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में लगभग 20 गाँवों के गरीब व्यक्तियों को चयनित कर 2000 से अधिक कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. मनीष चौहान, मुकेश रस्तोगी, विनय द्विवेदी, अतुल श्रीवास्तव, रवीन्द्र सिंह, अजय तिवारी, विवेक दुबे, मनोज वर्मा, मोनू दुबे, देवीशंकर तिवारी, जगदीश लोधी, नाजू पठान, उदित नारायण श्रीवास्तव, अयज पाण्डेय, राजनारायण तिवारी, काजल त्रिवेदी, सुनील यादव, प्रेम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleपेड़ से टकराने के बाद पलटा अनियंत्रित ट्रक, पाँच की हालत गंभीर
Next article‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन-18, 160 kmph होगी रफ्तार