मिलएरिया पुलिस व स्वाट टीम ने आठ दहषतगर्दों को दबोचा

925

चार इनामिया सहित आठ अभियुक्त अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार

रायबरेली। जहां सूबे की सरकार अपराधियों वारंटियों गुंडों बदमाशों पर लगातार कानून व्यवस्थापकों से नकेल कसने के लिए आलाधिकारियों के पेंच कसती रहती है। वहीं जनपद के पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के सख्त निर्देशों के बाद धरपकड़ अभियान चलाकर मिल एरिया पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी को मिली बड़ी कामयाबी। 15-15 हजार के चार इनामिया सहित आठ अभियुक्तों को धर दबोचा।

यह धरपकड़ अभियान करीब तीन दिनों से चल रहा है जिसमे कड़ी मेहनत के बाद सफलता हांसिल की गई। बीती 22 फरवरी को मिलएरिया थाना क्षेत्र के राही बाजार में खुलेआम अवैध असलहों से दहशत फैलाने व जान से मारने की नियत से फायर आठ आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया। घटनाओं में अनावरण हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूटी गई धनराशि की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को लगाया गया। उनके द्वारा आज उक्त घटना का सफल अनावरण करने में सफलता मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद मुकेश यादव ने बताया कि मैं गैंग का मुख्य लीडर हूं मेरे गैंग के बिट्टू, आशीष, सल्लू, उर्फ सलाउद्दीन, शोएब, अंकित जगत बहादुर यादव सदस्य हैं। टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। करीब दो वर्ष पहले मैं सलाउद्दीन ने मिलकर सेल्स मैन सलोन व डीह में अंडे बेचने वाले को गोली मारकर हत्या कर दिया था उसके बाद पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। जेल में ही मेरा संपर्क बिट्टू यादव से हो गया जमानत पर छूटने के बाद हम लोगों को पैसे की जरूरत पड़ने लगी। अपने टीम के सदस्यों को साथ योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने लगे। थाना सरेनी क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई रसूलपुर बाजार से दुकान बंद कर भोजपुर घर की की तरफ जा रहा था। महाराजपुर के आगे सुनसान जगह देखकर हम लोग दो बाइक से पीछा करके अवैध पिस्टल सटा कर सोना चांदी व मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले थे व थाना नसीराबाद में मैं व मेरे गैंग के सदस्य आभूषण व्यवसाई से लूट में जो कुछ भी मिलता है उसे बराबर-बराबर बांट लेते हैं। पुलिस को चकमा देकर मौके से शोएब फरार हो गया। इन सभी अभियुक्तों को अमावां रोड उमरा छोटी नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश यादव पुत्र राम नरेश यादव निवासी पूरे ठकुराइन का पुरवा थाना महाराजगंज, सलाउद्दीन पुत्र फैमुद्दीन निवासी संजय नगर थाना बछरावां, बिट्टू यादव पुत्र बिंदेश्वर यादव निवासी ठाकुरबक्श सिंह का पुरवा थाना हरचंदपुर, आशीष यादव पुत्र गोपी कृष्ण यादव निवासी डीह रुकनपुर बैखरा थाना महाराजगंज, अंकित यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी सलीमपुर सीकी थाना मिल एरिया, अजय यादव पुत्र जगत बहादुर यादव निवासी ईश्वरी लंबरदार के पुरवा थाना फुरसतगंज अमेठी, मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद जलील अहमद निवासी हसरतमऊ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, हसनैन पुत्र रियाज अहमद निवासी युसूफ नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी हैं। अभियुक्तों के पास से चार देसी पिस्टल 32 बोर दो देसी तमंचा 315 बोर एक देसी तमंचा 12 बोर एक देसी तमंचा 32 बोर 8 जिंदा कारतूस सोने चांदी के लुटे हुए आभूषण एक मोबाइल फोन स्वर्ण व्यवसाई से लूटा हुआ बरामद किया गया। वहीं शोएब पुत्र अजहर निवासी जिया का पुरवा थाना शिवरतन गंज अमेठी फरार चल रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिए जाने पर लालगंज कस्बे में ढोल नगाड़े बजे व बाटी मिठाई
Next articleवर्तमान सरकार से गरीब, व किसान सभी हैं परेशान , जनता का दुःख दर्द सुनने वाला कोई नहीं: अदिति सिंह