मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का हुआ शुभारंभ

50

महराजगंज (रायबरेली)। नौ बीमारियों से दो साल तक क़े छूटे नौनिहालों को सुरक्षित रखने को लेकर शुरू हुई सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सभागार मे किया गया । आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रामनरेश रावत द्वारा नवजात बच्चो को दवा पिला कर किया गया ।

इस दौरान अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि विधायक रामनरेश रावत ने कहा की गंभीर बीमारियों से बच्चो का बचाव जरूरी है जिसके लिए सभी की जागरूक होकर स्वास्थ टीमों का सहयोग करना चाहिए । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.क़े आर रिजवान ने बताया की चार चरणों मे चलने वाले यह अभियान चार महीने दिसंबर, जनवरी, फरवरी,मार्च तक चलेगा । इस दौरान टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक क़े बच्चे व गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा गांव गांव पहुंच अभियान से जोड़ा जाएगा । अधीक्षक डा.राधाकृष्ण ने बताया की इस अभियान से पोलियो, दिमागी बुखार, दम घोटू, पीलिया, टीवी, काली खासी,खसरा सरीखी बीमारियों से नौनिहालों को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है । मौके पर ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, सूर्यप्रकाश वर्मा, जीबी सिंह, अनुज मौर्य, सुधा अवस्थी, डा.एम नरायन, डीएस अस्थाना, पूनम यादव, छोटेलाल, शाहना बेगम, शिवाकांत तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleफुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रेल कोच फैक्ट्री में भव्य तरीके से किया गया
Next articleपटाखे दगाना युवक को पड़ा भारी, हो गया उसके साथ ये कांड