मिशन शक्ति के तहत दीपांशी चौहान की मेहनत ने महिला को दिलवाई विधवा पेंशन योजना

202

(रायबरेली )मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही और अमावा सहित सिधौना गांव में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राही व अमावां में मिल एरिया थाना क्षेत्र की महिला इंचार्ज दीपांशी चौहान के नेतृत्व में मिशन शक्ति का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई व साथ ही महिला हेल्पलाइन की भी जानकारी दी गई। इस जानकारी के तहत 1090, 112 आदि नंबरों की जानकारी दी गई एवं महिलाओं को पेंशन दिलवाने में भी मदद करने का आश्वासन दिया गया।

मक्कू के पुरवा की श्रीमती पार्वती पत्नी स्वर्गीय दया दीन को विधवा पेंशन दिलाई गई। जिस में मुख्य भूमिका दीपांशी चौहान की रही। इस कार्यक्रम में मिल एरिया थाने से महिला कांस्टेबल पारुल ,मनीषा यादव अमावां चौकी के सिपाही कपिल, मोहित सिरोही, अरविंद गौड़, राहुल गुप्ता, होमगार्ड चंद्रभान सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मुख्य भूमिका राही प्रधान अमन जायसवाल व अमावा के प्रधान गया यादव की रही । जिन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को व क्षेत्रीय लोगों को एकत्र कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर ब्लॉक से भी एडीओ प्रभारी महेंद्र शुक्ला, राजन सिंह एडीओ सहकारिता, गौहन्ना प्रधान दीपक, श्याम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनाले के ऊपर अवैध अतिक्रमणकारियों पर चला पीला पंजा
Next articleऔर जब फर्जी रूप से संचालित चल रहे प्राइवेट अस्पताल में पड़ गया छापा