मीडिया संस्थानों पर छापेमारी से नाराज मीडिया कर्मियों ने दिया ज्ञापन

18

अमेठी(ब्यूरो)भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर समूह के कार्यालयों और संपादकों के आवासों पर आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज जिले के मीडिया कर्मियों ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष शीतला मिश्रा की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी अरूण कुमार को देकर राष्ट्रपति को भेजने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मीडिया की आवाज और सच को दबाने के लिए कराई जा रही छापेमारी से अमेठी जिले के मीडिया कर्मी भी आहत हैं और इस कार्यवाही की घोर निंदा करते हैं। छापेमारी की कार्यवाही को मीडिया पर दबाव बनाने व सच लिखने व दिखाने पर रोक लगाने का षड्यंत्र बताते हुए इसे अलोकतांत्रिक करार दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष व स्वतंत्र पत्रकारिता आवश्यक है और मीडिया की आवाज को दबाकर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। बदले की भावना से की जा रही छापेमारी को पूर्णतया अनुचित व अलोकतांत्रिक बताते हुए राष्ट्रपति से ऐसी दमनात्मक कार्यवाहियों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने तथा देश व प्रदेश की सरकारों को आवश्यक निर्देश देकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की अपेक्षा की की गई है। जिले के पचास से अधिक मीडिया कर्मी इस मौके पर मौजूद रहे।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleनगर पंचायत अध्यक्ष ने की मंत्री से मुलाकात
Next articleफाइलेरिया उन्मूलन का किया गया कार्यक्रम बाटी गयी किट