मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 111 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न

56

महाराजगंज (रायबरेली)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना क्षेत्र के सूरदास कुटी मिनी स्टेडियम मैं संपन्न हुई प्रशासन ने मुख्य अतिथि बछरावां विधानसभा के विधायक राम नरेश रावत को बनाया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत कुल 111 जोड़ों का विवाह कराया गया गायत्री संस्थान द्वारा मंत्र उच्चारण करके संपन्न कराया गया तथा लोगों ने नव युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया समाज कल्याण अधिकारी रामचंद्र एसडीएम विनय सिंह तहसीलदार विनोद सिंह वीडियो महाराजगंज कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज तथा ब्लाक बछरावां , महाराजगंज, शिवगढ़ और तहसील का पूरा सरकारी कर्मचारी आयोजन को सफल बनाने में लगा हुआ था विवाह संपन्न होते ही प्रशासन की तरफ से भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई इस मौके पर मुख्य अतिथि राम नरेश रावत ने यह कहा की जिस दिन समाज का बड़ा तबका इसी तरह सामूहिक विवाह करवाएगा तथा करेगा उसी दिन मुख्यमंत्री की यह योजना वास्तव में उच्च और नीच का भेदभाव खत्म करेगी इस मौके पर 2 मुस्लिमों की भी शादी हुई रोशनी बानो महबूबगंज साहिल जगदीशपुर एवं सलमान अली अबीदा बानो इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह भाजपा नेता सरदार फतेह सिंह विद्यासागर अवस्थी राम कंकण गुप्ता एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान बीटीसी डीडीसी कोटेदार आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजिला पंचायत अध्यक्ष ने जब स्कूली बच्चों के साथ करी खूब मस्ती
Next articleविधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन