मुझे लोगों और उनकी भावनाओं से डर लगता है: ईशान खट्टर

288
धड़क के प्रमोशन में जी-जान से जुटे ईशान खट्टर ने हमसे हुई खास बातचीत में अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लोगों से बहुत डर लगता है। वह अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि लोगों के साथ-साथ उन्हें लोगों की भावनाओं से बहुत डर लगता है। ईशान ने अपने इस जवाब पर ज्यादा लंबी बात नहीं की, लेकिन यह जरूर बताया कि जिन लोगों और उनकी भावनाओं से वह डरते हैं, वे सभी उनके करीबी लोग होते हैं, जो उन्हें कभी-कभी ऐसी बातें कह देते हैं, जिससे गहरी चोट पहुंचती है। वैसे ईशान यहां किस करीबी से लगे चोट की बात कर रहे थे यह तो नहीं बताया, लेकिन उनकी इस बातचीत से यह जरूर लगा कि किसी करीबी व्यक्ति की चोट से घायल हैं। फिल्मों के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए ईशान कहते हैं, मुझे सिनेमा का बहुत शौक है। मुझे जिंदगी में सिनेमा से जुड़ी तालीम खूब मिली है। वर्ल्ड सिनेमा देखने का बहुत शौक है। मुझे लगता है हिस्ट्री दिखाने का सबसे अच्छा जरिया सिनेमा है। मुझे हर तरह की फिल्में पसंद है। मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं अच्छी कहानी का हिस्सा बनूं। मजीदी की फिल्म के बारे में ईशान बताते हैं, माजिद की फिल्म का हिस्सा होना किस्मत में लिखा था। माजिद मजीदी की फिल्म करने के पीछे कोई रणनीति नहीं थी। इतने बड़े डायरेक्टर के साथ मेरी पहली फिल्म, यह मेरी किस्मत में लिखा था तो हो गया। धड़क से मिल रही स्टारडम और सुर्खियों पर ईशान ने कहा, जाहिर सी बात है इस फिल्म को बनाया इस ढंग से गया है। करण जौहर देश के सबसे बड़े निर्माता हैं, उनके पास सालों का तजुर्बा है। शशांक खेतान की पहली 2 फिल्में कामयाब रही हैं। सैराट जैसी सुपरहिट फिल्म की कहानी पर धड़क आधारित है। बड़े-बड़े नाम जुड़े हैं, इसलिए फिल्म खूब सुर्खियों में है और मुझे भी लोग पहचान रहे हैं। जब हमने फिल्म बनाई थी तो ऐसा कुछ नहीं सोचा था। धड़क के बाद क्या कोई और फिल्म आपने साइन की है? जवाब में ईशान ने बताया, जी नहीं, अब तक तो कोई और फिल्म नहीं है मेरे पास, जैसे ही कोई फिल्म मिल जाएगी जरूर बताऊंगा।श्रीदेवी के अचानक निधन के बाद जाह्नवी पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा था। आप उन दिनों उनके सबसे करीब थे, साथ में फिल्म कर रहे थे और हमउम्र भी हैं। जाह्नवी कैसे खुद को संभाल रही थी और आप उन्हें कैसे साहस देते थे? ईशान कहते हैं, इस सवाल के जवाब में ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा। यह बहुत ही पर्सनल सवाल है, लेकिन जाह्नवी ने अपने मुश्किल समय में बहुत ही प्रफेशनल व्यवहार दिखाया था। उनके अंदर बहुत सहन शक्ति है।
ईशान और जाह्नवी की धड़क 20 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। करण जौहर फिल्म के निर्माता है। फिल्म में आशुतोष राणा जाह्नवी के पिता के किरदार में नजर आएंगे।

Previous articleमुझे रेस 3 में काम करने से बहुत लोगों ने मना किया था: अनिल कपूर
Next articleअक्षरा सिंह के गाने की यूट्यूब पर धूम