प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, जॉन अब्राहम, माधुरी दीक्षित जैसे तमाम और भी जानेमाने कलाकार और निर्माता इन दिनों मराठी फिल्मों के चार्म से बच नहीं पा रही। मराठी सिनेमा के लिए लिखी जा रहीं कहानियां और उन फिल्मों को बनाने का तरीका इतना खूबसूरत है कि वह फिल्में देश सहित दुनिया भर में खूब सराही जा रही हैं। अब बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय भी मराठी फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। अक्षय ने इस फिल्म को देखने के बाद किसी भी तरह इस फिल्म से जुडऩे का लालच छोड़ नहीं पाए और फाइनली फिल्म को खुद ही प्रजेंट कर रहे हैं। इस फिल्म के लॉन्च के दौरान पत्रकारों से सवाल-जवाब के समय अक्षय कुमार से पूछा गया कि आप मराठी फिल्म से जुड़ रहे हैं और आगे मराठी फिल्मों में काम भी करना चाहते हैं। क्या आपने कभी मराठी सिनेमा पर कोई रिसर्च किया है कि पहली मराठी फिल्म कौन सी थी? इस सवाल को अक्षय ने एक टास्क की तरह लिया और बोले, तो आप मराठी सिनेमा को लेकर मेरा टेस्ट ले रहे हैं, कि मैं कितना जानता हूं मराठी फिल्मों के बारे में। अक्षय आगे कहते हैं, सच बताऊं तो मुझे मालुम है कि पहली मराठी फिल्म कौन सी थी। (थोड़ा सोचते हुए… ) 1912 में आई थी पहली मराठी फिल्म। फिल्म का नाम था श्री पुलकित। बराबर कह रहा हूं? (सामने बैठे पत्रकार ने बताया यह नाम गलत है, तब अपनी गलती सुधारते हुए) न न नहीं, श्री पुण्डरी, हां… श्री पुण्डरी नाम है पहली मराठी फिल्म का। सॉरी थोड़ी गलती हो गई, लेकिन फिल्म के नाम की शुरुआत में श्री तो था न। अक्षय आगे कहते हैं, मुझे तो पहली बोलती हुई मराठी फिल्म का नाम भी याद है। एक मिनट, कोई और मत बताना। (थोड़ी देर सोचते हुए) बड़ी कठिन परीक्षा है। जी हां याद आ गया अयोध्या च राजा थी पहली टॉकी मराठी फिल्म। चुंबक के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, जब मैंने पहली बार यह फिल्म देखी तो फिल्म का पोस्टर देखा, जिसमें देश-दुनिया भर के फिल्म समारोहों में मिली सराहना के तमाम तमगे छपे थे, जो कभी मेरी फिल्म के साथ नहीं हुआ। मेरी कोई फिल्म इतने सारे दुनिया भर के फेस्टिवल में नहीं गई। इसलिए मुझे लगा कि मुझे इस फिल्म से अपना नाम जोडऩा है। मैं पिछले 28 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। मैंने पहली बार कोई पूरी ऐक्टिंग इस फिल्म में देखी है। मैंने 28 साल में न जाने कितनी फिल्में देखी होंगी, लेकिन चुंबक में ऐक्टिंग देखकर पता चला कि ऐक्टिंग क्या होता है। अक्षय आगे कहते हैं, मैंने इतनी सारी फिल्में प्रड्यूस की हैं, कभी भी अपना नाम नहीं दिया, लेकिन डेढ़ करोड़ में बनी इस फिल्म से मैं इतना प्रभावित हो गया कि इस फिल्म में अपने नाम को जोडऩे का लालच मैं छोड़ नहीं पाया। मैंने इससे पहले भी एक मराठी फिल्म प्रड्यूस की थी, लेकिन उस समय भी अपना नाम नहीं दिया था। अक्षय कहते हैं, इस फिल्म से मुझे पैसे कमाने की कोई चाहत नहीं है। यह फिल्म आपको सही रास्ता दिखाती है। मेरे पास तमाम दूसरी फिल्में हैं, जिनसे मैं पैसे कमा लूंगा। यह दिल में चोट करने वाली फिल्म है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिससे मैं अपने बच्चों को बहुत कुछ सिखाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं मेरी तरह ही तमाम और लोग इस फिल्म से अपने बच्चों को दिखाएं और सिखाएं। यह फिल्म बहुत ही साधारण ढंग से जिंदगी में सही और गलत का पाठ पढ़ाती है। अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म गोल्ड के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं। फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर के बाद आज मुंबई में फिल्म का एक गाना रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में अक्षय के साथ मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।