मेरे पिता की देन है बंजर भूमि में हरियाली:प्रियंका गांधी

384

सलोन(रायबरेली)। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार भाई राहुल गांधी के लिए लोक सभा चुनाव का वोट मांगने पहुचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर परिवार के नाम जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेल गई।भाषण की शुरुवात 72हजार न्याय योजना के लॉलीपॉप से शुरू करते हुए श्रीमती वाड्रा ने अमेठी को अपना परिवार बताया कहा कि मेरे पिता जी ने आपके लिए आपके समर्थन से उन्होंने इतना संघर्ष किया था कि आज पूरे क्षेत्र में हरियाली दिखने लगी है।जब मैं 12 साल की थी तब यहां तमाम बंजर जमीनें थी।ये उनके पिता की देन है कि आज पूरे क्षेत्र में हरियाली दिखने लगी है।अपनी जनसभाओं में प्रियंका गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र करते नही तक रही है। प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया कि यहां के किसानों को बीस हजार रुपये बांट कर वो सोचती है कि पूरे गांव का वोट पलट दें देगी तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है।यहां से मेरा भाई ही जीतेगा।उन्होंने कहा कि स्मृति दुनिया के लोगो को यह दिखा रही है कि अमेठी के लोगों के पास जूते नहीं हैं।ऐसी राजनीति यहां नहीं चलेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसेबी ने NSE पर लगाया 625 करोड़ रुपये का जुर्माना, 6 महीने तक नहीं ला सकेगा डेरिवेटिव प्रोडक्ट
Next articleअमेठी की जनता का अपमान बर्दाश्त नही-प्रियंका गांधी