मेले की तरह स्कूल सजा,छात्रों का किया गया रोली चन्दन से स्वागत

74

महराजगंज रायबरेली
कोविड – 19 के चलते बन्द विद्यालयों को एक वर्ष बाद विद्यालय खोलने पर हर्ष उल्लास का माहौल दिखा। क्षेत्र के विद्यालयों ने शोसल डिस्टेंसिग सहित कोविड के नियमों का पालन करते हुए शिक्षण कार्य शुरू किया। तो वहीं मऊशर्की के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक दयाशंकर अवस्थी ने पूरे विद्यालय गुब्बारों, फूलों आदि से सजा छात्रों का स्वागत किया।
विद्यालय आये हुए छात्रों का विद्यालय के शिक्षक बैजनाथ साहू ने रोली चन्दन का तिलक लगाकर स्वागत किया। आये हुए छात्रों में भी गजब का उत्साह दिखा। वहीं उपस्थित छात्र छात्राओं को अगले दिन से विद्यालय आने के लिए सिड्यूल तय करते हुए अलग अलग दिन विद्यालय आने की और सेनेटाइजर मास्क आदि के प्रयोग की भी जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि लम्बे समय के बाद विद्यालय खुलने पर काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है। वहीं विद्यालय के छात्र स्वाती, लाली, निहारिका, सोनाक्षी, निखिल आदि ने कहा कि उन्हे भी विद्यालय आने पर ख़ुशी हो रही है अब उनकी शिक्षण कार्य निर्बाध रूप से हो सकेगा। इस दौरान पंजीकृत 302 छात्रों में उपस्थित 70 छात्रों को पांच कमरे में नियमों का पालन करते हुए शिक्षा प्रारम्भ की गयी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गरिमा, संगीता तिवारी, नीतू वर्मा, दीपमती, गीता देवी पाण्डेय, सीमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त शिक्षक ने विद्यालय को दिये लेजिम व डेम्बुल

एक वर्ष बाद स्कूल खुलने के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय ओथी के बच्चों के लिए 16 सेट लेजिम और 16 सेट डेम्बुल दान करते हुए बच्चो को निःशुल्क प्रशिक्षण देने का भी वचन दिया। इस दौरान शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस व वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहे हरे पेड़
Next articleएक युवक पर सात लोगो ने कर दिया जानलेवा हमला,हालत गम्भीर