अधिकारियों का कहना है कि मैसाचुसेट्स में बोस्टन से लगभग 43 किलोमीटर दूर तीन कस्बों में कम से कम 39 घरों और इमारतों में सिलसिलेवार तरीके से संदिग्ध गैस धमाके हुए हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, धमाकों की वजह से इमारतों और घरों को खाली कराया गया है जहां कई लोग मामूली या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
स्थानीय गैस और बिजली कंपनियां इलाके में आपूर्ति बंद कर रही हैं.
अधिकारियों का मानना है कि ये धमाके कोलंबिया गैस लाइंस में दबाव की वजह से हो सकते हैं. लेकिन अभी तक कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुलिस का कहना है कि गैस लाइंस में दबाव कम किया जा रहा है लेकिन इसमें समय लगेगा.
द सन के मुताबिक, अग्निशमन अधिकारियों ने इन धमाकों को बड़े पैमाने पर हताहत करने वाली घटना बताया है.
संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) भी इसकी पड़ताल कर रही है.