महराजगंज रायबरेली।
मां बाप के ना रहने के बाद बेसहारा बच्चों का सहारा बनती कोतवाल रेखा सिंह नजर आ रही। गुरुवार क़ो बच्चों के लिए कपड़े, राशन, दूध आदि लेकर पहुंची कोतवाल का ममतामयी रुप तब सामने आया जब डेढ़ वर्षीय नन्हा अमन बुखार से पीड़ित मिला। जिस पर कोतवाल रेखा सिंह द्वारा बच्चे क़ो अपनी गाड़ी में बैठा सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां इलाज कराने के बाद बच्चे क़ो घर पहुंचाया गया।
बताते चले क़ी एक वर्ष पूर्व बाप क़ी मौत एवं सोमवार क़ो ककरिहा मजरे दौतरा गांव में महिला क़ी हत्या से बेसहारा हुए बच्चों के भरण पोषण व देखरेख क़ी जिम्मेदारी कोतवाल रेखा सिंह ने ली। मालूम हो क़ी अपराधियो के लिए सख्त कोतवाल रेखा सिंह स्वयं एक बच्चे क़ी मां हैं जिसके चलते बेसहारा बच्चों क़ी स्थिति देख द्रवित कोतवाल रेखा सिंह क़ी ममता भी लोगो के सामने आई। जब गुरुवार क़ो वह चारो बच्चों के लिए कपड़े, बिस्कुट, राशन आदि लेकर गांव पहुंची वही गांव में ही बच्चों के लिए प्रतिदिन दूध क़ी व्यवस्था भी क़ी। इस दौरान नन्हे अमन का माथा तपता देख कोतवाल द्वारा बच्चे क़ो अस्पताल लाया गया इलाज के दौरान भावुक कोतवाल क़ी ममता क़ो देख लोगो क़ो आश्चर्य के साथ साथ इंसानियत जिंदा होने क़ी मिसाल भी सामने देखी गयी।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट