रायबरेली। रायबरेली जिले का बस स्टॉप जो आज जर्जर स्थित में है जिसको देखते हुए शाशन द्वारा रायबरेली मॉडर्न बस स्टॉप आलमबाग स्टैंड की तर्ज पर बनाने के लिए आदेश जारी हुआ है लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि बस स्टॉप को तब तक अस्थाई जमीन कहि शहर में मिल नही पा रही है जिसके कारण मॉडर्न वर्क अटका पड़ा है लखनऊ से आई टीम शहर में किराए के लिए जमीन तलाश रही है जहाँ 18 महीनों के लिए बस स्टैंड के रूप में उस जमीन को इस्तेमाल किया जा सके , फिलहाल अभी टीम को कोई ऐसी जमीन नही मिल सकी है जो बस स्टैंड के लायक हो वही सूत्रों की माने तो gic स्कूल की जमीन लेने की बात सामने आई थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने अपनी जमीन देने से मना कर दिया है जिससे अब मॉडर्न बस स्टॉप का कार्य ठप हो गया है अगर जल्द ही कोई जमीन नही मिलती है तो शायद मॉडर्न बस स्टॉप का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट