मोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ कर रुपए छीनने का लगाया आरोप

121

मोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ कर रुपए छीनने का आरोप

ऊंचाहार रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के राम सांडा चौराहा पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक युवक से कुछ लोगों द्वारा बेचे गए स्पीकर को वापस करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने व दुकान से रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी है गांव निवासी शिव कुमार मौर्य फौजी ने कोतवाली में तहरीर दी जिसमें उनका आरोप है कि अपने साले संतोष पुत्र पारसनाथ को राम सांडा चौराहे पर मोबाइल की दुकान खुलवाए हैं जहां बीते 27 जनवरी को लगभग 4:00 बजे गांव के ही रामबहादुर का लड़का आया और दुकान से एक स्पीकर₹300 में खरीदा स्पीकर भेजते वक्त दुकानदार संतोष ने कहा था कि बेचने के बाद वापस नहीं किया जाएगा लेकिन थोड़ी देर बाद वह लड़का आया और संतोष से कहने लगा कि स्पीकर वापस कर लो संतोष ने मना कर दिया इसके बाद दोनों में विवाद हो गया अंत में संतोष ने स्पीकर का ₹300 वापस कर दिया आरोप है कि 28 जनवरी को विपक्षी दोपहर लगभग 1:00 बजे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे साथ आरोप है कि उन लोगों द्वारा मोबाइल की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई साथ ही दुकान में रखा हुआ ₹4500 भी उठा ले गए फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है

Previous articleस्वयं सहायता समूह ने लाडलो एवं महिलाओं को वितरित किया घी और दूध
Next articleव्यापारियों की मेहनत लाई रंग शनिवार से शुरू हो जाएगा सर्विस रोड व नाली का निर्माण कार्य