मोबाइल टावर इंजीनियर को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की धुनाई

1048

कर्मचारी गिड़गिड़ाते रहे ग्रामीण पिटाई करते रहे साथ ही कार को किया क्षतिग्रस्त

रायबरेली (लालगंज)। कोतवाली क्षेत्र-बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच यूपी के रायबरेली में भी लोग निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज के पास कुंडवल गांव का है जहां मंगलवार शाम कार सवार दो इंजीनियर मोबाइल टावर को ठीक करने आए उसी दौरान कुछ लोगों ने गांव के लोगों को आवाज देकर बुला लिया और कहा कि बच्चा चोर है, बस फिर क्या ग्रामीणों ने बिना किसी जांच पड़ताल की उनकी जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की, रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि लोगों के साथ मारपीट करने वाले चिन्हित किए जाएंगे और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता से गुजारिश की होती है अगर कहीं संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें ना कि उसके साथ मारपीट करें। घटना मोबाइल टावर इंजीनियर अजय नगर थाना चिनहट लखनऊ निवासी अमित वर्मा एयरटेल कंपनी में इंजीनियर है। वाह रीगर के पद पर तैनात अर्जुन वर्मा निवासी सफदरजंग, बाराबंकी तथा चालक विशाल पांडेय निवासी शिवपुरी कालोनी थाना चिनहट,लखनऊ के साथ केसरुवा गांव में लगे एयरटेल के मोबाइल टावर की जांच करने आए थे। कुंडवल गांव में ग्रामीणों ने तीनों को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा साथ में उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी ग्रामीणों ने कार के आगे और पीछे के शीशे तोड़ने के साथ ही बंपर भी तोड़ दिया कार को कोई वहां से लेना जा सके इसलिए कार के पहियों की हवा भी निकाल दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को किसी प्रकार लालगंज कोतवाली पहुंचाया। घटना पर पहुंची पुलिस घायलों को किसी तरह से ग्रामीणों के बीच से निकालकर इलाज के लिए पहुंचाया मौके पर जिले की कई थानों की पुलिस लगा दी गई।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसुरक्षा कर्मियों ने जब इन विधायक को मुख्यमंत्री से नहीं दिया मिलने, विधायक ने कहा करूंगा मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत
Next articleअखिलेश जी मेरे भाई के रूप में थे उनकी कमी जिंदगी भर मुझे खलेगी : शिवपाल यादव