लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोर यहाँ से बाइकें चोरी करके नेपाल में बेंचते थे।
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरों का गिरोह सिसेंडी रोड भागू खेड़ा तिराहा के पास चोरी की हुई बाइकों के साथ खड़े हैं। मुखबिर की निशानदेही पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने मोटर साइकिल व हथियार सहित चोरों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पकडे गए अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह में थाना अजगैन बरुआ गांव निवासी मुन्ना लाल पुत्र जगतपाल, समस्तीपुर थाना निगोहा लखनऊ निवासी मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र कुमार और सुनील कुमार राजपूत निवासी वक्ततू खेड़ा थाना अजगैन उन्नाव शामिल हैं। गिरोह के पास से एक अपाचे नीले रंग की, एक अपाचे ग्रे कलर की व एक 12 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने के लिए बनाया हुआ पेचकस बरामद किया गया। पूछने पर चोरों ने बताया कि चोरी की मोटर साइकिल बढ़नी के रास्ते नेपाल में बेचते थे। वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन अभियुक्तों की तलाश काफी दिन से की जा रही थी। जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गुडवर्क करने वाली टीम में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रफी आलम, उपनिरीक्षक सचिन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मुन्नालाल, कांस्टेबल अमरनाथ यादव, भूपेश विक्रम सिंह और सिपाही मोहम्मद रईस शामिल रहे।
रिपोर्ट : प्रमोद राही