मोहनलालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1060 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

52

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस आये दिन छापेमारी कर ,अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़ कर जेल भेजने कार्य कर रही है। जिसको लेकर सोमवार बिन्दौवा मोड़ के पास थाना प्रभारी जी डी शुक्ला टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे ,तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम गदियाना में तालाब में बने झाड़ियों के बीच में अवैध कच्ची शराब की भट्ठीया धधक रही है, और यहां पर बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है।

मोहनलालगंज पुलिस मुखबिर पर विश्वास कर बताए हुए स्थान पर पहुचीं जहां पर देखा कि तालाब की झाड़ियों के बीच में शराब बन रही है। पुलिस ने उस स्थान को चारों तरफ से घेर कर मौके से दो आरोपियों को हिरासत में ले लेकर पूछताछ करने लगी मौके पर 21 प्लास्टिक के ड्रमो में 1060 लीटर अवैध आपमिश्रित कच्ची शराब और 2 किलो यूरिया खाद और बनाने के उपकरण बरामद कर दोनों अभियुक्तों को थाने ले आई, पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त करम सिंह पुत्र अवतार सिंह ग्राम गदियाना थाना मोहनलालगंज जिसका अपराधिक इतिहास है जिसके ऊपर लगभग 13 मामले दर्ज हैं वही दूसरा आरोपी अर्जुन सिंह पुत्र करम सिंह ग्राम गदियाना थाना मोहनलालगंज का निवासी है इन दोनों आरोपियों पिता पुत्र को आबकारी अधिनियम व आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में शराब का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है लेकिन पुलिस अपना हिस्सा लेकर चल जाती थी लेकिन एसएसपी के सख्त निर्देश के आगे शराब कारोबारी नतमस्तक हो गए। इस टीम में मौजूद थाना प्रभारी गोदीन शुक्ला उपनिरीक्षक हनुमान दत्त शुक्ला उपनिरीक्षक बलबीर सिंह सिपाही भूपेश विक्रम सिंह, अश्वनी दीक्षित मोहम्मद रईस अदि लोग मौजूद रहे।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleपौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Next articleवन महोत्सव सप्ताह का किया गया आयोजन