मोहनलालगंज पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

48

मोहनलालगंज (लखनऊ) ।

अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार । मोहनलालगंज पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर शातिर चोरों को पकड़ कर उन्हें जेल भेज रही है ।अभी हाल ही में मोहनलालगंज पुलिस में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । उनके पास से भी चोरी करने के उपकरण व देसी तमंचा पुलिस ने बरामद किया था। वही आज फिर मोहनलालगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला उप निरीक्षक मुन्नालाल मय हमराह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बल सिंह खेड़ा में मौजूद थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन शातिर चोर योजनाबद्ध तरीके से एक कुएं के पास गोल दीवार के पीछे नीम के पेड़ के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर युवको ने भागने का प्रयास किया लेकिन भागने में असफल रहे। पुलिस ने दौड़ाकर मौके पर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए युवको ने अपना नाम संतोष उर्फ हण्डी पुत्र स्वर्गीय शत्रोहन निवासी ग्राम रतौली थाना बंथरा,बबलू रावत पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम खटोला थाना बंथरा , रंजीत पुत्र ब्रह्मा पासी निवासी ग्राम खटोला थाना बंथरा जनपद लखनऊ बताया। जामा तलाशी के दौरान संतोष उर्फ हांडी के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ और उनके पास से 2200 रु नगद व् चोरी करने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया। अभियुक्त गणों को पुलिस मोहनलाल गंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्त गणों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleदो अलग-अलग गॉवों में अज्ञात चोरों ने नकब जनी कर लाखों का सामान सहित नगदी करी पार
Next article50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद