मोहनलालगंज पुलिस वांछित चल रहे अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

37

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्तो को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार भेजा जेल।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक प्रवीण कृष्ण मिश्रा मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग कर रहे थे | तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त सूरज यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी बगैरा हुसैन बारी थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ व मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद मुख्तियार निवासी दुबग्गा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ दुबग्गा चौराहे पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्तों को अपराध से रूबरू कराते हुए विधिक अनुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा ।

धीरेंद्र बहादुर सिंह

Previous articleगैंगेस्टर के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next article“मिशन साहसी” बेटियों को बनाएगी साहसी