मोहनलालगंज (मऊ) को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए विधायक ने की मांग

129

मोहनलालगंज (मऊ)। मोहनलालगंज मऊ को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने लिखा मंत्री को पत्र और कहा मोहनलालगंज लोकसभा व विधान सभा क्षेत्र होने के बाद भी मोहनलालगंज मऊ नगर पंचायत बनने को तरस रहा है। शासन में पत्रावली लंबित होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ,ग्राम पंचायत मऊ मोहनलालगंज के नाम से लोकसभा, विधानसभा,विकास खंड, तहसील, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,निबंधन कार्यालय पशु चिकित्सालय मोहनलालगंज के नाम से हैं जो मऊ का मजरा है। मोहन लाल गंज भारत के नक्शे में दर्ज है लेकिन मऊ गांव को अब तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका। जबकि वर्तमान में करीब-करीब पंद्रह हजार से अधिक आबादी है, लेकिन अब तक नगर पंचायत का दर्जा नसीब नहीं हुआ है जबकि मऊ मोहनलालगंज को नगर पंचायत बनाने के लिए पूर्व वर्ती सरकार द्वारा सर्वेक्षण कार्य करवाया गया था, जिसकी आख्या वा आंकड़ा शासन नगर विकास विभाग के संबंधित अनुभाग में पत्रावली सरकार के अनुमोदन हेतु विचाराधीन है मऊ को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना न्यायोचित है। अब अगर भाजपा सरकार ने इसे स्वीकृति दे दी तो इतिहास में नगर पंचायत बनाने का श्रेय मौजूदा सरकार को मिलेगा।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleजर्जर भवन होने के कारण दूसरे विद्यालय में पढ़ने को मजबूर बच्चे….
Next articleचोर नकदी लेकर हुए फरार