मोहम्मद साहब, वीरा पासी व गुरु नानक देव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया

26

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के महावीर स्टडी इस्टेट इंटर कॉलेज में मोहम्मद साहब, वीरा पासी व गुरु नानक देव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक गणेश सिंह व प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने जन्म दिन तथा कार्तिक पूर्णिमा की क्षेत्र वासियों को बधाई दी।

बताते चलें कि अमन के पथप्रदर्शक पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन 10 नवंबर एवं आजादी की लड़ाई के महानायक शंकर गढ़ स्टेट के शासक राणा बेनी माधव के सेनापति तथा आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूत वीरा पासी का जन्मदिन व शहादत दोनों एक ही दिन 11 नवंबर तथा सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु एवं प्रवर्तक गुरु नानक देव का जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कालेज परिवार ने इन सभी महापुरुषों का जन्मदिन सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर एक साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज के प्रबंधक गणेश सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी को भाईचारे एवं शांति स्थापित करते हुए देशहित को अपने मन, कर्म एवं वचन में धारण करने की बात कही। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने महापुरुषों के जन्मदिन व कार्तिक पूर्णिमा त्यौहार की क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए बताया कि इन सभी महापुरुषों ने शांति, अमन, इंसानियत, भाईचारा, देशप्रेम तथा जाति-पाति के बंधन तोड़ने एवं मिलजुलकर रहने तथा देशहित को सर्वोपरि मानते हुए सबका मालिक एक है व जो भी भूले भटके हैं उनको भी मुख्य धारा में जोड़ने का पाठ पढ़ाया।इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, बंशीलाल गुप्ता, ज्ञानेन्द्र, गंगाप्रसाद, गोमती, सुनीता, जगदीश तिवारी, सावित्री आदि उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleक्षेत्र का ऐतिहासिक मेला आज से शुरू
Next articleपीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न