डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बीते कई महीनों से रायबरेली डलमऊ मार्ग पर मलिया पुर बाबा पुरवा के पास एक नहर की पुलिया टूटी पड़ी हुई है जिसमें नहर विभागीय अधिकारियों ने खानापूर्ति करते हुए पुलिया के दोनों ओर लगभग 3 फुट की दीवार खड़ी करके छोड़ दिया और वही उसके एक ओर से नेहरी को पाटकर आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है आगामी 11 और 12 व 13 नवंबर को ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला जिसमें लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए आते हैं रायबरेली डलमऊ का मुख्य मार्ग होने के कारण केवल इस रूट से लगभग 5 से 10 लाख से श्रद्धालु अपनी भारी वाहन व मोटरसाइकिल आदि वाहनों से आते हैं दिन रात चलने वाला यह कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ का खास है जिसमें रात में आने वाले श्रद्धालुओं को यह पुलिया मौत का कारण बन सकती है इसके लिए जिले से लेकर डलमऊ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पर कोई विचार नहीं किया गया वहीं प्रशासन की मानें तो प्रशासन द्वारा कार्यवाही हेतु भारी वाहनों को 11 व 12 नवंबर को इस रूट पर आने से रोक दिया गया है ।लेकिन चोरी छुपे वाहन रात में निकल रहे है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट