यहाँ के रेलवे स्टेशन में नशे में काम करते है कर्मचारी

155

ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार रेलवे स्टेषन कलोनियों पर अभी जिस्मफरोसी का धंधा के आरपीएफ विभाग के द्वारा लगाए गए अरोप का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा है कि रेलवे स्टेषन पर रविवार के दिन टिकट वितरण बुकिंग मे बैठे क्लर्क ने हो हंगामा तब खड़ा कर दिया जब व नषे मे धुत होकर रेलवे टिकट वितरण करते दौरान निर्धारित रेट से अधिक पैसा वसूलने लगा और तो और नषे मे धुत क्लर्क के साथ वहीं रेलवे का एक सेंटमैन दे रहा था जिससे साफ जाहिर है कि यहां पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने जो लेटर लिखा है उसमे रेलवे के लोगों की आदते उस ओर साफ साफ इंगित कर रही है। बताते चले कि ऊंचाहार रेलवे स्टेषन पर रविवार की सांयकाल 3ः30बजे सांयकाल ऊंचाहार एक्सप्रेस व अन्य गाडि़यों के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थिति टिकट वितरण हेतु लंबी लाइन लगी थी।जिस दौरान टिकट वितरण करने वाला क्लर्क नषे मे धुत होने पर यात्रियों से निर्धारित रेट से अधिक पैसों की वसूली करने लगा।जिसका विरोध यात्री रमेष; आरके; राजेन्द्र; द्रौपदी; राजवती आदि समेत दर्जनों यात्रियो ने किया तो अरोपी टिकट क्लर्क यात्रियो से बदसलूकी के साथ साथ महिला यात्रियों तक को अपषब्दों का प्रयोग करने लगा।जिसमे रेलवे विभाग मे ही सेंटमैन पद पर तैनात एक कर्मचारी स्वयं को रेलवे का युवा नेता बताकर यात्रियों से रौब टिकट क्लर्क के साथ काटने लगा जिसके बाद पारा यात्रियों का चड़ गया और देखते ही देखते स्टेषन पर हंगामा कट गया।जिस दौरान हंगामा तेज देख स्टेषन पर तैनात शराबी क्लर्क को स्टेषन अधीक्षक ने तत्काल टिकट वितरण रोकने के साथ उसको हटा दिया।हैरत की बात ये रही कि स्टेषन के जहां पर चंद कदम पर जीआरपी व आरपीएफ की पोस्ट है जहां के मतहत जवान वहां पर उपस्थिति होकर कार्यवाही करने की जगह मौज मस्ती करते नजर आए और यदि रक्षक ही ऐसा करेंगे तो यात्रियों की सुरक्षा कैसे होगी कैसे बचेगी महिलाओं की अबरू ये एक बडा सवाल खडा कर दिया है हलाकि अभी हाल मे ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएन पाठक ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर रेलवे कलोनियों मे अय्याषीबाजी व जिस्मफरोसी के धंधे जैसे चलने के अरोप लगाए थे जिसकी जांच अभी चल ही रही है कि यहां के शराबी क्लर्क व सेंटमैन ने उस पत्र पर मोहर लगा दिया है।आरपीएफ के प्रभारी एसएस मीना ने बताया कि शनिवार की सांय हुए हंगामा की जांच किया जा रहा है।जिसकी जाच करके वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा यदि मेरे जवान वहां पर थे और कोई कार्यवाही नही किया तो उसकी भी जांच किया जाएगा।यही बात जीआरपी इंचार्ज ने कहा।उधर स्टेषन अधीक्षक रामसुमेर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्लर्क को तुरंत हटा दिया गया है क्योकि यात्रियों को सुविधाएं देना मेरी पहली प्राथमिकता है यात्रियों से बदसलूकी करने व अवैध किराया वसूलने की जहां बात रही तो क्लर्क व सेंटमैन के खिलाफ जांच करके वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा जिसमे कोई लापरवाही नही होगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है: संयुक्ता भाटिया
Next articleएकतरफा प्यार मे पागल प्रेमी ने मासूका की नानी को किया मरणासन्न