सलोन (रायबरेली)।सलोन कस्बे की सड़कें अतिक्रमण से सजी हुई है,जबकि फुटपाथों पर पैदल राहगीरों को चलने को नहीं मिल रहा। फुटपाथों पर दुकानदारों ने अस्थाई तरीके से कब्जे कर लिया है। जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी और नपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। तहसील चौराहे पर यह हालात आसानी से देखे जा सकते है। जिन पर दुकानदारों ने अपना सामान जमा कर रखा हुआ है। ऐसे में लोगों को जाम में फंसे रहने से खासी परेशानी हो रही है।सलोन कस्बे की मुख्य मार्ग गुरुवार को जाम के झाम में घण्टो पिसती रही।यहां फुटपाथ पर कब्जा है, सड़क पर जाम है तो अब जनता चले तो चले कहां। लोगों की इस परेशानी का निदान शायद न नगर पंचायत के पास है, न पुलिस के और न ही प्रशासन के पास। सभी अपने में ‘मस्त’ हैं। नगर पंचायत कार्रवाई करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती है तो पुलिस नगर पंचायत का काम बताकर ड्यूटी पूरी कर लेती है। प्रशासन को तो और ‘कई’ काम हैं। अब बची जनता, जाम में पिसे या अतिक्रमण में, किसी को क्या लेना देना। ऐसे में कुछ दुकानदारों की ‘दबंगई’ के सामने जनता को नतमस्तक होना ही पड़ेेगा।
इनसेट
अतिक्रमण को लेकर पहले भी अभियान चलाया गया था। तब व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। उस वक्त अतिक्रमण हटा भी था, लेकिन बाद में दोबारा अतिक्रमण हुआ है। उसे भी सख्ती से हटवाया जाएगा।
राम कुमार शुक्ला
(तहसीलदार सलोन)
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट