यात्रियों का सामान उड़ाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

176

रायबरेली : ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी ने पकड़ लिया है। इनके पास से चोरी के आभूषण और कई मोबाइल बरामद किए गए हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय के मुताबिक रायबरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिग अभियान चल रहा था। तभी पश्चिमी छोर पर स्थित मजार के पास खड़े प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे पितई निवासी मोहम्मद शहबान और सुखदेव सिंह रोड वार्ड धर्मशाला निवासी मो. शहनवाज आलम को संदिग्ध लगने पर पकड़ा गया। तलाशी में इनके पास से छह मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल व अन्य सामान बरामद हुआ। थानाध्यक्ष के अनुसार ये दोनों शातिर चोर हैं। रायबरेली, लखनऊ और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट व चोरी की वारदातें करते हैं। इनके खिलाफ रायबरेली जीआरपी में पहले से ही तीन और प्रतापगढ़ जीआरपी में एक एफआइआर दर्ज है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मो. मुकरीम, कांस्टेबल विद्या सागर और योगेंद्र प्रजापति शामिल रहे।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनाम बड़े दर्शन छोटे, वी आई पी जिला अस्पताल में मरीजो को बैठने तक कि नही है सुविधा
Next articleअवैध कच्ची शराब के साथ पति पत्नी गिरफ्तार