युवक की तालाब में डूबने से मौत

169

महाराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में जानवर चराने गए
पवन कुमार (22) पुत्र जगदेव निवासी ग्राम मोन का पैर फिसल जाने से तालाब
में डूब गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना लगभग बुधवार की है। खेतों में
जानवर चला रहे पवन कुमार तेज बारिश में जलभराव होने की कारण तालाब के
पानी की सतह और खेत की पानी की सतह बराबर होने के कारण यह नहीं समझ पाया
कि तालाब कौन सा है और कौन सा खेत, जैसे ही शाम के वक्त वह जानवर लेकर
अपने घर की तरफ आने लगा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में
समा गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जब साथ के बच्चों ने आवाज लगाई और
पवन कुमार की पानी में डूब जाने की बात को जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो
आनन-फानन गांव वाले दौड़ कर गए।  घंटों मशक्कत के बाद तब जाकर पानी में
लाश मिली लेकिन तब तक पवन कुमार की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर
उपजिलाधिकारी को जैसे लगी उन्होंने तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार को
मोन गांव घटनास्थल पर भेजा। नायब तहसीलदार ने पीडि़त परिजनों को सरकार से
मिलने वाली हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को
पीएम के लिए भेज दिया है।

Previous articleबहार से लिखी जा रही दवाएं, जिम्मेदार कौन ?
Next articleमनाया गया दीन की राह में कुर्बानी का त्यौहार