अमावां (रायबरेली)। मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे कोडरस बुजुर्ग गांव में आज अपरान्ह में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों गोली लग गयी,जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पूरे बैसन मजरे कोडरस बुजुर्ग में अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल (23 वर्ष)को अपरान्ह लगभग 4:00 बजे गोली लग गयी।परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने के चक्कर मे शव को लेकर गांव वापस आ गए।फिलहाल गोली लगने का कारण पता नही चल सका है।वही पुलिस नर जाँच में पाया कि युवक ने अपने को अवैध अशलहे से गोली मति थी युवक को कैसे गोली लगी यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।और किस लिए युवक ने अपने को गोली मारी ये जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो सकेगा, फिलहाल सूचना पर मयफोर्स पहुँचे मिल एरिया थानेदार राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जांच कराई व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जांच हेतु भेज दिया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट