सलोन, रायबरेली।विद्युत संविदा कर्मी की भतीजी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना उस दौरान घटी जब युवती नहाने के लिए कपड़े लेने कमरे के अंदर गई हुई थी।इसी दौरान कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से युवती गम्भीर रूप से झुलस गई।युवती को सीएचसी सलोन ले जाया गया।यहां डाक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली के मिश्रन का फाटक निवासी पिंटू मिश्रा सलोन बिजली घर मे संविदा कर्मी के पद पर तैनात है।मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे पिंटू के बड़े भाई बृजेश मिश्रा की 20 वर्षीय पुत्री प्रिया नहाने के लिए कमरे से कपड़े लेने गई थी।वही बगल में रखे कूलर में अचानक करंट दौड़ने लगा जिससे युवती करंट की चपेट में आ गई।इधर प्रिया काफी देर से कमरे से नही निकली तो माँ को चिंता हुई।माँ ने अंदर जाकर देखा तो युवती का दायां हाथ कूलर में चिपका हुआ था।आनन फानन युवती को सीएचसी सलोन लाया गया।यहाँ डॉक्टर रूपेश जायसवाल ने युवती को मृत घोषित कर दिया।युवती चार भाई बहनों में दूसरे नम्बर पर थी।सूचना पर पहुँची पुलिस को देखते ही परिजनों ने शव को पीएम कराने से इनकार कर दिया है।सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कूलर में उतर रहे करंट से युवती की मौत हुई है।शव का पंचायत नामा भर दिया गया है।पीएम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट