(कार्यक्रम मे जनपद के लिम्का बुक रिकार्डधारी युवा चित्रकार गब्बर को भी किया गया सम्मानित)
रायबरेली-जनपद प्रभुटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे “द माइंड” किताब के भव्य विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिले के ग्राम बेनीकोपा ( कबीर वैनी) के रहने वाले 22 वर्षीय युवा लेखक अभय प्रताप सिंह की दूसरी पुस्तक “द माइंड ” एक प्रेरणादायक संघर्ष का विमोचन हुआ जो एक मार्गदर्शन हेतु एवं प्रेरणादायक उपन्यास है के विमोचन का कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
आपको बता दें कि ये अभय सिंह की इतनी कम उम्र मे ये दूसरी किताब है इससे पहले भी अभय ने एक पुस्तक लिखी है। जो काफी बेहतरीन रही,।
पुस्तक के विमोचन के इस मौके पर बोलते हुए डां संत लाल ने कहा कि यह पुस्तक विशेष रूप से युवाओ के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। वहीं विशिष्ट अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने कहा हर किसी के जीवन मे उतार चढाव आते है जिससे भयभीत नही होना चहिए उन्होने कहा व्यक्ति का बुरा समय आता है तो अच्छा भी समय आता है एैसे ही प्रेरणादायक कहानी को इस पुस्तक मे दर्शाया गया है जिससे खासकर युवाओ मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इसके साथ ही आकाशवाणी के आरजे अंकुर, मशहूर शायरा तारा इकबाल आदि के साथ मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व पुस्तक के लेखक अभय को शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओ को भी सम्मानित किया गया। जिसमे जनपद के लिम्का बुक रिकार्डधारी चित्रकार गब्बर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद श्रीवास्तव ( प्रबंधक आर.सी.पी रायबरेली ) एवं वरुण मिश्रा ( प्रकाशक , बुक रिवर्स लखनऊ ) , मुख्यातिथि के रूप में तारा इकबाल ( अंतरास्ट्रीय शायरा रायबरेली , आर.जे अंकुर तिवारी ( एफएम रेनबो रायबरेली ) डॉ. संतलाल ( हिंदी शोधकर्ता ) , महताब आलम, चित्रकार गब्बर , कार्यक्रम संयोजक कवि प्रदीप प्यारे , एसडीएस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अंकित शर्मा ,जगन्नाथ सिंह , अजय प्रताप सिंह , अंकित अंकुल , विमल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट