युवा समाजसेवी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से नवाज़ा गया।
- राजातालाब के राजकुमार गुप्ता को मिला कोरोना योद्धा सम्मान,
वाराणसी। राजातालाब
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने आराजी लाईन के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और कोविड संकट काल के दौरान दिन-रात जरूरतमंदों को राशन, मास्क वितरण करने व अपने स्वास्थ्य की चिंता न कर जरूरतमंदों की सेवा करने पर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान पत्र उन लोगों को दिया गया जिन्होंने पिछले दिनों लोगों की मदद की और जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।
ट्रस्ट के समन्वय वल्लभाचार्य पांडेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन के दौरान लगातार सराहनीय सामाजिक कार्य करने पर राजकुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया है।
पिछले कोरोना संकट काल से लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।
सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर विगत साल से लगातार कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया। जन सहयोग से हज़ारों फेस मास्क ग्रामीण इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बांटे हैं। निरंतर गांव-गांव जाकर बच्चों, महिलाओं सहित किसान, मज़दूर, वंचित समुदायों को महामारी के दौर में ऑनलाइन क्रांति नई तकनीक डिजिटल साक्षरता के साथ साइबर सुरक्षा, कोरोना से बचाव का पाठ पढ़ाने के साथ ही साबुन से हाथ धुलने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का प्रशिक्षण दिया, सैनिटाइजेशन का कार्य किया। जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने सूखा राशन वितरित करने स्वच्छता अभियान, बाल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, किसान कल्याण एवं जल संरक्षण जैसे कार्य किए हैं। साथ ही लोगों को मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी व शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लगातार अभिप्रेरित भी किया। आशा ट्रस्ट ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया है। वह कई सामाजिक संस्थाओ के साथ भी मिलकर समाज सेवा करते आ रहे हैं। राजकुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सबसे अधिक असर बच्चों, महिलाओं और वंचित समुदायों पर पड़ा है।
इससे पहले भी राजकुमार को कई बार सामाजिक कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
भविष्य में भी इसी तरह करेंगे काम’
राजकुमार ने सम्मान मिलने के बाद ट्रस्ट और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि जब कोई सम्मान मिलता है तो मेरे लिए गर्व की बात तो होती ही है, परंतु सम्मानित होने पर जोश भी भरती है और भविष्य में भी इसी तरह से कार्य करते रहने की ठान लिया है।
उनको यह सम्मान मिलने पर पत्नी स्वैच्छिक सेवा प्रदाता शिक्षिका पूजा गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, व्यवसायी मनोज पटेल, अजय पटेल, महेंद्र राठौर सहित कई लोगों ने खुशी जताई है।
राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट