महराजगंज (रायबरेली)। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सब पढ़े सब बढ़े योजना शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली के चलते प्राथमिक विद्यालय असर्फाबाद मे पठन पाठन का कार्य हिचकोले खाता दिख रहा है । वही विभाग के आला हाकिमों की बेरुखी से अभिभावक भी नौनिहालों का पंजीकरण करा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे ।
बताते चले की क्षेत्र के असर्फाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय दूसरे विद्यालय से उधार स्वरूप मिले शिक्षक के बदौलत संचालित है । जिसके चलते विद्यालय का शिक्षण कार्य प्रभावित है । मालूम हो की इस विद्यालय मे तैनात प्रधानाध्यापक मेराज का निलंबन एक वर्ष पूर्व हो गया और बहाली के उपरांत सेटिंग गेटिंग से स्थानांतरण दूसरे ब्लाक मे करा दिया गया । जिससें विद्यालय का संपूर्ण भार सहायक अध्यापिका स्वाती सिंह के कन्धों पर आ गया । जिस पर विभाग द्वारा स्थायी नियुक्ति के बजाए बसालत नगर प्राथमिक विद्यालय मे तैनात प्रधानाध्यापक महताब खान को असर्फाबाद विद्यालय की दोहरी जिम्मेदारी दे दी । अब सवाल उठता है की एक शिक्षक दो दो विद्यालयो की जिम्मेदारी का बोझ कैसे उठाए? वही विद्यालय मे सहायक अध्यापिका के अवकाश लेने की स्थिति मे प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक कार्य कराया जाए अथवा अन्य व्यवस्थाओ का संचालन किया जाए । ग्रामीणों द्वारा स्थायी शिक्षक की मांग कई बार करने के बावजूद विभाग के आला हाकिमों की सोच पर जू रेंगता नही दिखाई पड़ रहा है ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट