सलोन,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के सांडा सैदन गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे ग्राम प्रधान और उसके चार भाई समेत6 लोगो के घरों पर गाजे बाजे के साथ 82 की कार्यवाही के तहत सलोन पुलिस ने नोटिश चस्पा की है।जल्द ही यह लोग न्यायालय या फिर पुलिस के सामने हाजिर नही हुए तो उनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही के तहत 83 की कार्यवाही की जाएगी।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सांडा सैदन गांव में लॉक डाउन के दौरान 7 मई2020 को मोबिन पुत्र मकसूद अली की हत्या कर दी गई थी।जिसमे मृतक युवक के पिता की तहरीर पर ग्रामप्रधान मोहम्मद वसीम समेत 6 लोगो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।सलोन पुलिस की दबिश देने के बावजूद अभियुक्तगण न्यायालय में हाजिर नही हुए।इसके बाद न्यायालय ने सभी अभियुक्तो के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।बार बार न्यायालय के आदेशों की अवहेलना पर कोर्ट ने 82 की कार्यवाही के लिए सलोन पुलिस को निर्देश जारी कर दिया।सोमवार को कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम सबसे पहले ग्राम प्रधान वसीम के घर पर ढोले नगाड़े बजाते हुए नोटिस चस्पा करने पहुँची।इसके बाद अतागंज उसरी में चार लोगों के घरों पर नोटिश चस्पा की गई।क्षेत्राधिकार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि ढोल बजवाकर अभियुक्तो के घरों पर82 की नोटिश चस्पा की गई।अभियुक्त अगर82 की कार्यवाही के बाद भी हाजिर नही होते तो 83 की कार्यवाही के तहत चल अचल संपत्ति कुर्की की जाएगी।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट