किसानों ने आवारा मावेसियो को बारात घर में किया बंद
डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों से किसानों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। जिससे यह जानवर किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुँचा रहे हैं। कड़ाके की ठंड में किसान दिन रात जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं किंतु मौका मिलते ही यह आवारा छुट्टा जानवर फसलों को चौपट कर जाते हैं जिससे पीड़ित किसानो द्वारा रात दिन जागकर आए दिन जानवरों को सार्वजनिक भवनों में बंद किए जाने के मामले सामने आ रहे। ताजा मामला विकासखंड दीन शाह गौरा के ग्राम पंचायत अंबाला मकई का है जहां पर टूटे-फूटे पड़े बारात घर में ग्रामीणों ने 2 दर्जन से अधिक आवारा मावेशियों को 3 दिन से बंद कर रखा है। बारात घर में भूखे प्यासे बंद इन आवारा जानवरों की देख-रेख करने वाला कोई नहीं, यहां तक कि भूखे प्यासे व्याकुल बेजुबान तड़प रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है । जो लगातार किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे। 3 दिन से बंद इन जानवरों की खबर से प्रशासन बेखबर है । वही इस बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ से पूंछे जाने पर बताया कि इस बिषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है । अगर ऐसा है तो जानकारी कर मावेसियो को गौशाला में भेज कर उनके खाने पीने की व्यवस्था की जायेगी ।
अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट