रायबरेली। जिलाधिकारी को होटलों द्वारा खानों को खुले में फेकने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसपर गंभीर होते जिलाधिकारी ने तुरंत टीम को गठित करते हुए ये निर्देश जारी किए जो भी होटल नियमो का उलंघन कर रहे उनपर तत्काल कार्यवाही करी जाए जिसके क्रम में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वाती सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट, एफएसडीए, फायर ब्रिगेड, व आरडीए ने होटल ओम क्लार्क में औचक निरीक्षण किया जहां टीम को मानक के अनुरूप चीजे न मिलने पर तत्काल होटल मालिक को नोटिस जारी कर दी गई व 7 दिनों में अपनी कमियों कर बारे में बताने व अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के आदेश जारी कर दिए ।
आपको बताते चले शहर में कई ऐसे होटल व लॉन है जो अपना शादियों का खाना खुले में फेंक देते है जिसको लेकर कई बार नगर पालिका ने उनपर कार्यवाही भी की लेकिन वो फिर से पुराने रवैये पर आ जाते थे जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात भी कही है ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट