पुलिस ने दो वांछित डीजल चोर अपराधियों को धर दबोचा
ऊंचाहार (रायबरेली)। अयोध्या प्रकरण को लेकर जहां उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश अलर्ट पर है जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है कहीं भी कोई घटना न घटे इसके लिए पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात है इसी क्रम में रायबरेली जिले की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही कहीं भी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लगे इसके लिए वांछित अपराधियों की तलाश भी की जा रही थी इसी क्रम में ऊँचाहार कोतवाल मय फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के सबीस पुर के के पास पुलिस ने एक संदिग्ध बोलेरो यूपी 72- AY -7544 में मौजूद 2 संदिग्ध अतुल कुमार यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी गलगली थाना बाघराय प्रतापगढ़ व महेश सरोज पुत्र रामकिशोर सरोज निवासी गलगली थाना बागराज जनपद प्रतापगढ़ को धर दबोचा जिनके पास से 280 लीटर डीजल, एक हथोड़ा ,एक पेचकस, एक प्लास, 1 सुम्मी, एक मोबाइल ,एक तमंचा 12 बोर, व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के बरामद हुए हैं पुलिस के मुताबिक इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं सूत्रों के मुताबिक यह कुल 4 लोग थे जिसमें दो पकड़े गए हैं और राधेश्याम धूरिया पुत्र छेदीलाल धूरिया व बृजेश धूरिया पुत्र राधेश्याम धूरिया प्रतापगढ़ जो भागने में सफल रहे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निखिलेश कुमार ,उप निरीक्षक देवानंद तिवारी, उपनिरीक्षक आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल अभिनव शंकर शुक्ला, हेड कांस्टेबल दलजीत यादव, कांस्टेबल अतुल कुमार रहे।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट