ये युवा समाजसेवी जरूरतमंदों के साथ बेजुबानों का भी रख रहा पूरा ख्याल

76

रायबरेली

ब्राह्मण समाज महासभा रायबरेली युवा जिला अध्यक्ष आशीष पाठक ने हर दिन की भांति आज भी रायबरेली के राजकीय कालोनी में वानर भोज के तहत वानरो को केला खिलाया व सडक पर घूम रही गौमाताओ को रोटी खिलायी एवं इतनी भयंकर गर्मी मे ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मियो को पानी की बोतल का वितरण किया , आशीष पाठक ने बताया कि इस कोरोना महामारी के दौर में मानवीय सेवा के साथ साथ पशु पक्षियों की सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटूंगा,कोरोना महामारी से ना केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व एक बड़े संकट से जूझ रहा है ! लाक ङाऊन के दौरान कोई भूखा नहीं सोएगा की मुहिम सरकार के साथ साथ विभिन्न संस्थाओ ने चला रखी है जिसके अंतर्गत शहर मे हर व्यक्ति को खाने के पैकेट के साथ साथ राशन भी दिया जा रहा है एवं गांव गांव में पहुंचकर गरीब परिवारों को राशन वितरण भी किया जा रहा है जो वाकयी मे सराहनीय है मै सभी सक्षम व्यक्तियों से अपील करता हूं कि वह आगे आकर जरूरतमंद परिवारों की कुछ ना कुछ मदद अवश्य करें जिससे इस महामारी से जूझ रहे लोगों को मदद मिल सके हमसे जो भी हो सकता है मैं वह रोजाना करने के लिए तैयार हूं !कभी भी किसी प्रकार की जरूरतमंद को जरूरत पड़े तो हमें सूचित करे मुझसे जो हो सकेगा उसे पूरा करने के लिए खडा रहूंगा इस मौके महामंत्री मंजूल तिवारी भी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article27 दिनों में जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ ने एक लाख लोगों का पका भोजन वितरित किया
Next articleनृत्य कलाओ में प्रवीण नर्तक के रूप में एक अलग पहचान बनाया श्वेत कुमार सिंह ने