योगा स्टेट चैंपियनशिप में प्राथमिक विद्यालय लालपुर सरेनी की देवांशी का जबरदस्त प्रदर्शन

261

रायबरेली। 23 को 24 अगस्त 2019 को कन्नौज में आयोजित उत्तर प्रदेश योगा स्टेट चैंपियनशिप मध्य जोन की प्रतियोगिता में जनपद रायबरेली के 8 वर्ष से लेकर 50 वर्ष आयु वर्ग के 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में जिले से कुल 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।जिसमें 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में देवांशी को गोल्ड मेडल,12 वर्ष से 14 वर्ष आयु में सृष्टि सोनकर को सिल्वर,दिव्या यादव को ब्राऊंज ,कृष रावत को ब्राउज, 14 से 16 आयु में प्रिया को ब्राउज,16 से 18 वर्ष में महिमा दिवाकर को ब्राउज, 35 से 45 में वरुण को सिल्वर, 45 वर्ष से ऊपर में मनीष श्रीवास्तव को सिल्वर व परशुराम को ब्राउज़ मेडल मिला। आर्टिस्टिक योगा सोलो में देवांशी को सिल्वर, आर्टिस्टिक योगा पेयर में सृष्टि व दिव्या को सिल्वर, मेडल प्राप्त हुआ।स्टेट चैंपियनशिप में पहली बार का प्रदर्शन शानदार होने के पीछे योग प्रशिक्षक रत्ना मिश्रा अनूप शुक्ला, जितेंद्र सिंह,मनीष श्रीवास्तव,वंदना श्रीवास्तव,विवेक मौर्य,परशुराम योगा से एनआईएस तथा राष्ट्रीय रेफरी डीएवी पब्लिक स्कूल एमपी के योग प्रशिक्षक मनीष श्रीवास्तव का योगदान रहा। जिला योगा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों व कोच को बधाई देते हुए कहा है कि मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को जिला योगा एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लालपुर सरेनी की देवांशी के प्रदर्शन की सराहना की व शिक्षिका रत्ना मिश्रा को विशेष रूप से बधाई दी।योगा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 रवि व अन्य पदाधिकारीओ ने इस प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों व उनके कोचेज की प्रशंसा की।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयोगीराज में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत
Next articleबेटियां फाउंडेशन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन