रमज़ान के आख़िरी दिन बच्चों को मिला इनाम

101

सांडा सैदन (सलोन) में रमज़ान के दिनों में बच्चों के क़ुरआन मजीद के मुकम्मल होने पर एक प्रोग्राम हुआ जिसमें बच्चों को इनाम देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।

बताते चले कि सांडा सैदन में रमज़ान के महीने में मौलाना क़ारी हैदर मेहदी करीमी के सरपरस्ती में क़ुरआन मजीद की तिलावत करवाई गई और बच्चो के क़ुरआन मजीद मुकम्मल करने पर एक प्रोग्राम रखा गया जिसमें मौलाना हैदर मेहदी करीमी ने क़ुरआन मजीद पर रोशनी डाली ।उन्होंने बताया कि कुरआन मजीद अल्लाह की सबसे पसंदीदा किताब है और रमज़ान के महीने में ही ये किताब दुनिया मे नाज़िल हुई है।उन्होंने आगे कहा कि इस अल्लाह की किताब को हर मुसलमान को पढ़ना चाहये और इसको समझना भी चाहये तभी इसको पढ़ने का फायदा होगा।इसके अलावा प्रोग्राम में मौलाना तौकीर हुसैन सीतापुरी,मौलाना क़म्बर रिज़वी,फ़िरोज़ हैदर,बशीर अंसारी ने भी प्रोग्राम में आये हुए लोगो को संबोधित किया।संबोधन के बाद बच्चों को इनाम बाटे गए जिससे बच्चो का हौसला अफजाई हो सके।इस मौके पर डॉ इरतिज़ा अली रिज़वी,अफसर हुसैन,कमर हुसैन रिज़वान रिज़वी,शम्सी रिज़वी, इमाम अली,बबलू रिज़वी, सहित सलोन और परशदेपुर के काफी लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम का सफल संचालन मौलाना सादिक़ मरुफ़ी ने किया।

शम्शी रिपोर्ट रिपोर्ट

Previous articleट्रैक्टर लोडर में हुई भीषण भिड़न्त, दो लोग गम्भीर रूप से घायल
Next articleऊंचाहार कोतवाल ने किया तीसरे बड़े मंगलवार को भंडारे का आयोजन