“राइजिंग चाइल्ड में उड़ा अबीर और गुलाल”बच्चो ने एक दूसरे के गले मिल दी होली की शुभकामनाएं

57

रायबरेली-शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गत दिवस होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल द्वारा बच्चों के लिए अबीर, गुलाल, हर्बल रंग एवं पिचकारी आदि की व्यवस्था की गई थी। “होली खेले रघुबीरा”, “होली आई रे”, “रंग बरसे” आदि होली गीतों पर नृत्य कर बच्चों के साथ साथ शिक्षिकाओं ने भी मस्ती किया। बच्चों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब धमाल मचाया। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बच्चों को होली मनाए जाने के महत्व और कारण को विस्तार से बताया। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित होली खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर शगुफ्ता, आकांक्षा, मीमांशा, स्मृति, नाज़नीन, स्वालेहा, महिमा, अमीना, शताक्षी, साराह, शालिनी, प्रेमलता, दीक्षा, रुचि, सनोवर, नेहा, अर्चना, मंतशा, शुभी, उजमा, खुशबू, जेबा,  कृतिका, फहमीदा, निहारिका, उर्वशी, भारती, सुकैना,शिवांगी, ज्योति, मो० तौफीक आदि  उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब खेतो में इस जानवर को देख ग्रामीणो में मचा हड़कंप
Next articleमनकामेश्वर मठ-मंदिर में दिखा बरसाने का रंग, जोश से मनाई गई पुष्प होली