नसीराबाद (रायबरेली)। विकास खण्ड छतोह के लहेंगा गांव में सोमवार को वीमेन चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित राजकली देवी इमरजेंसी ट्रॉमा केयर व हॉस्पिटल का उद्घाटन मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सीमा पाण्डेय ने किया ।उद्घाटन के उपलक्ष्य में अस्पताल में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के मर्ज से पीड़ित आठ सौ मरीजो का जाँच कर कुशल चिकित्सको द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया राजकली देवी इमरजेंसी ट्रॉमा केयर अस्पताल के संस्थापक डॉ सरोज पाण्डेय ने बताया कि छतोह क्षेत्र में कोई बड़ा अस्पताल नही था बीमार पड़ने पर लोगो को रायबरेली लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था कभी कभी तो अस्पताल पहुचने से पहले ही लोग दम तोड़ देते थे लोगो की समस्या को देखते हुए अस्पताल की स्थापना की जिसमे विभिन्न प्रकार से पीड़ित मरीजो का कुशल चिकित्सको द्वारा इलाज किया जायेगा डाक्टर द्वारा यह भी कहा गया कि आने वाली दिनांक एक दिसंबर से बड़ा से बड़ा आपरेशन जैसी बिमारियों का भी समर्पण रूप से भरपूर इलाज किया जायेगा हर बिमारी के अलग-अलग डाक्टरों के द्वारा चेकअप कर इलाज होगा इस मौके पर सन्तोष तिवारी डॉ विजय श्रीवास्तव आलम नेवाज सत्यदेव सिंह अशरफपुर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रामअवध वर्मा विनय सिंह आदित्य पाण्डेय जगदीश नारायण बी एन त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट