लखनऊ। नगराम विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर राजनरायन जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम में आज दिन शनिवार दिनांक 15, जून , से 30 जून, तक शुरू हुए योग पखवाडे में कॉलेज के प्रधानाचार्य वी, के, चतुर्वेदी , कार्यक्रम अधिकारी एस , के , बाजपेई , और बी, एन , तिवारी की उपस्थित में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया किया ।
इस सुअवसर पर प्रधानाचार्य वी, के , चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी छात्र व छात्राओं को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी , साथ ही प्राणायाम व कपालभाति , भ्रमनी , हलाशन सहित और कई योगासनों का अभ्यास कराया , और कार्यक्रम अधिकारी ऐ, के , बाजपेई व वी, एन, तिवारी ने भी उपस्थित सभी छात्र व छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और उनके बारे में सभी को संक्षेप में जानकारी भी दी , 21 जून को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के अन्य युवाओं , व संभ्रांत लोगो को इस महान पर्व में बढ़ चढ कर हिस्सेदारी लेकर लोगो को योग के लिए प्रेरित करना चाहिए , और ये भी बताया कि योग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है , और बीमारियां कम होती है । उनकी बात का समर्थन करते हुए वहां पर उपस्थित सभी लोगो व छात्र छत्राओं ने ताली बजाकर उनकी बात का जोरदार समर्थन किया ।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट