राजनीति जातिवाद संप्रदाय नीति को व्यापार मंडल से रखें दूर _धर्मेंद्र मौर्य

81

ऊंचाहार रायबरेली
शुक्रवार देर शाम को ऊंचाहार व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक सब्जी मंडी ऊंचाहार (निकट बटोही रेस्टोरेंट) में ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हर माह की 1 से 4 तारीख तक क्षेत्र के व्यापारियों के साथ एक बैठक किया जाए इस बैठक में सभी व्यापारी जरूर से जरूर पहुंचे साथ ही व्यवसाय क्षेत्र में किसी भी तरह की प्रशासनिक बैठक के लिए बुलावा होने पर निश्चित समय पर पहुंचे साथ ही हम सभी व्यापारी साथी ऊंच-नीच की भावनाओं से दूर रहें सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें और जो हमारे क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी हैं वह अपने घर के आसपास व गांव की गलियों को साफ सुथरा बनाए रखने हेतु दूसरों को प्रेरित करें साथ ही खुद साफ सफाई में हाथ बटाएं साथ ही हमारे व्यापार मंडल के पदाधिकारी राजनीति, जातिवाद नीति संप्रदाय नीति को व्यापार मंडल से दूर रखें व ऐसी भावनाओं से बचें किसी भी तरह का कोई भी अधिकारीव्यापारियों का उत्पीड़न करता है तो इसकी सूचना तत्काल व्यापार मंडल को दें व्यापार मंडल हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा रहेगा हमें हर तरीके का विरोध प्रदर्शन कानून के दायरे में रखकर करना चाहिए कार्यक्रम के बाद चोखा बाटी का प्रोग्राम भी किया गया था जिसमें आए हुए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व अन्य लोगों ने चोखा बाटी का जमकर उठाया और चोखा बाटी को खाने के बाद लोगों ने चोखा बाटी के टेस्ट को लेकर जमकर तारीफ की इस मौके पर प्रमुख रूप से महामंत्री राजू सोनी ,कोषाध्यक्ष एजाज अहमद, मीडिया प्रभारी शिव कुमार गुप्ता , क्रॉसिंग एरिया उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, फैजान अहमद , फिरोज हैदर, बिंदेश्वरी शर्मा, असलम , शिव प्रकाश साहू, राजू विश्वकर्मा, अनिल राठौर, संदीप मौर्य ,बृजेश पासी, राकेश अग्रहरी, राजेश साहू ,रमेश यादव, आशीष, रजनीश मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसमाजसेवी मोo जुबैर खान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
Next articleदबंगो ने व्रद्ध को अगवाकर जमकर मारा पीटा और सादे कागज में अंगूठा लगा चाकू मारा