लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 जनपद में निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा, सुरक्षा के पुख्ता रहेंगे इंतेजाम : डीईओ
रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रभारी अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों अपने को सक्रीय रहकर अपने कार्यो का निर्वहन भली-भांति प्रकार से करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कर निर्वाचन कार्यो को बेहतर अंजाम दें तथा आदर्श आचार संहिता का भी कड़ाई से अनुपालन करायें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोषित कर दी है। रायबरेली जनपद में पांचवें चरण में 06 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तिथि पर मतदान तय है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जनपद में आदर्श आचार संहिता व धारा 144 लागू है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी एडीएम, सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट आदि को निर्देश दिये है कि भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते रहे कही कोई कमी हो तो उसको तत्काल दुरूस्त करायें। सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं पानी, रैम्प, बिजली, शौचालय आदि को दुरूस्त रखा जाये साथ ही आचार संहिता का जनपद में कड़ाई से पालन भी कराया जायें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने में पूरी तरह से लग जाये। जनपद में विभिन्न राजनैतिकदलों, प्रत्याशियों आदि की निर्वाचन के संबंध में जितनी भी होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, वालरेटिंग आदि को हटावा दिया गया है। यदि किसी ने उसको दुबारा लगवाने व लिखने का प्रयास किया गया है तो उसको तत्काल हटवाने के साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाये। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, सहायक प्रभारी अधिकारी तथा उप जिलानिर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे। निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भली भांति चेक कर ले कही कोई कमी हो उसको समय रहते दुरस्त करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा बतायी गयी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखे। दिव्यांगों को ध्यान रख कर पोलिंग स्टेशन पर व्हीलचेयर की भी सुविधा दी जायेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनाव में इलेक्ट्रानिक मशीन, वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा। नौकरी पेशा वाले वोटरों के लिए मतदान के लिए भी कई प्रवधान किये गये है। उम्मीदवार को चुनाव आयोग में हलफनामा देना होगा कि उनपर बिजली, पानी और मकान की किराया समेत कोई बकाया नही है। इसके अलावा उसपर कोई अपराध नही इसका समाचार पत्रों में तीन बार विज्ञापन प्रकाशित कराकर देना होगा। प्रत्याशी के चुनाव खर्च को भी कड़ाई से निगरानी की जायेगी। नामांकन के व्यक्त उम्मीदवार को फोटो देना भी जरूरी होगा। मतदान के लिए ईवीएम के पास ऊची दीवार/साइड भी होगी। ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी। राजनैतिकदलां के सहयोग से चलने वाले मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी। अगर प्रत्याशियों के पक्ष में पैड न्यूज लिखी गयी या चलायी गयी है उसको खर्च की सीमा में पैड न्यूज के खर्च में जोड दिया जायेगा। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के पुख्ता इंतजाम रहेंगें। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेंगी। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ी से अनुपालन करना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन जैसे महा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट