रात को हो रहा था ये काम ,ग्रामीणों ने कर दिया हंगामा

45

महराजगंज रायबरेली
तहसील क्षेत्र क़े हिलगी गांव में हो रहे पक्की सड़क निर्माण कार्य मे धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और काम बंद करवा कर उच्चाधिकारियों से सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। मामला छोटी हिलागी से बड़ी हिलगी गांव के बीच निर्माणाधीन सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच सौ पचास मी0 लम्बाई की नई सड़क का कार्य शुरू करने के बाद में कुछ ही समय में ठेकेदार ने डामरीकरण सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग शुरू कर दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिरिकारियों को जानकारी देने के बाद में कोई सुधार नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने कार्य बंद करवा कर गुणवत्ता की जांच कराने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि डामरीकरण से पहले न तो रेत को हटाया गया न ही डामर का छिड़काव किया गया। जिससे नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और काम बंद करवा दिया। इस मौके पर राम मनी, शाहिल खान, शाहिद खान,मुनीज, विभुन, राम लखन, राजेन्द्र कुमार, पिंटू, केशव राम, राम दीन, राम हर्ष, जाविद, राम नेवल, मुकेश, गोकरण, छेदाना, तारावती, सुनील, अंशु,साजिद, शादाब व जावेद सहित दर्जनों ग्रमीणों का कहना है कि सही कार्य नही कराया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

रात को हो रहा काम

छोटी हिलगी से बड़ी हिलगी क़ी पक्की सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार की ओर से रात के समय में कराया जा रहा था। ऎसे में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और काम बंद कर दिया। विरोध क़े दौरान ग्रामीणों ने निर्माणधीन सड़क पर लगाए गए डामर क़ी परतों को उधेड़ घटिया सामग्री क़ी पोल खोल कर रख दी।

Previous articleकेशव प्रसाद मौर्य द्वारा 49 सड़को का उदघाटन एवं 49 सड़को का किया गया शिलान्यास
Next articleकिसान संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन