रात भर जगते रहे किसान सोता रहा डलमऊ प्रशासन

315

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नहर मे पानी अधिक होने के कारण डलमऊ क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव के पास में कई जगह से नहर की पटरी कट गई थी नहर की पटरी कटने के कारण लोगों के घरो और खेतों में पानी भरने लगा था जिसके चलते किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई डलमऊ प्रशासन को जानकारी होते हुए भी प्रसासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे हार कर सभी किसानों ने मिलकर रात भर नहर की पटरियों को सही करने में लगे रहे पानी का बहाव इतना अधिक था कि नहर की पटरी पर मिट्टी नहीं रुक पा रही थी जिसके कारण नहर का पानी नहीं रुक रहा था ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार नहर के पानी को रोका जब तक पानी रुकता तब तक नहर का पानी लोगों के घरों में पानी प्रवेश होना शुरू हो गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में पानी से होकर गुजरना पढ़ रहा है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की जलकर हुई मौत
Next articleशिक्षा, विकास और सरकार की हर मंशा को आमजनमानस तक पहुँचाना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता -शुभ्रा सक्सेना